विकासनगर, मई 1 -- वीर शहीद केसरी चंद के जीवन पर आधारित घटनाओं का तीन मई को दूरदर्शन पर प्रसारण किया जाएगा। शहीद के 90 वर्षीय भतीजे टीआर शर्मा ने बताया कि दूरदर्शन ने उनके और क्षेत्र के अन्य लोगों से जानकारी लेकर रिकॉर्डिंग की है। रिकॉर्डिंग के दौरान शहीद केसरी चंद के बचपन से लेकर शहादत की विभिन्न घटनाओं का जिक्र किया गया है। उत्तराखंड जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष मूरत राम शर्मा ने शहीद केसरी चंद पर आधारित हिंद सिपाही कविता के कुछ अंश रिकॉर्ड किए हैं। लोक पंचायत के सदस्य भारत चौहान ने बताया कि तीन मई को दूरदर्शन पर इस पूरे कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प...