मुंगेर, फरवरी 26 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि शहीद कुणाल मेमोरियल ट्रस्ट जमालपुर की ओर से मंगलवार को आदर्श थाना जमालपुर परिसर में दारोगा शहीद कुणाल प्रसाद की 27वीं शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनायी गयी। अध्यक्षता एसएचओ राजेश कुमार ने की। तथा संचालन पीएसाआई निरंजन कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत शहीद कुणाल के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना से की गयी। मौके पर एसएचओ राजेश कुमार ने कहा कि शहीद कुणाल प्रसाद की देश भक्ति और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने जाने की चर्चा आज भी शहर में होती है। हमें उनके अधुरे सपनों को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीद दारोगा कुणाल को जमालपुरवासी सदैव याद रखेगा। मौके पर पीएसआई कुंदन कुमार, पीएसआई लवली कुमारी, एसआई महादेव प्रसा...