नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- एशिया कप में भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मैच को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। पार्टी ने पुरजोर तरीके से इस मैच का विरोध किया। 'आप' नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव पर तीखी टिप्पणी की है। पाकिस्तान के खिलाफ जीत को सेना और पहलगाम पीड़ितों को समर्पित करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव को लेकर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यदि उन्होंने किसी शहीद की विधवा के सामने ऐसा कहा होता वह दिमाग ठीक कर देती। उन्होंने क्रिकेटर पर भाजपा का स्क्रिप्ट पढ़ने का भी आरोप लगाया है।पॉलिटिक्स मत खेलो, शहीद की विधवा दिमाग ठीक कर देती: भारद्वाज आप नेता ने एक बार फिर सूर्य कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें खेलना चाहिए, ...