वाराणसी, अगस्त 9 -- वाराणसी। काशी के लाल शहीद विशाल पांडेय की बहनों से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ अन्य पदाधिकारियों ने इस वर्ष भी राखी बंधवाई। शनिवार को रक्षाबंधन पर कांग्रेसजन चौकाघाट स्थित उनके आवास पहुंचे। बड़गाम में शहीद हुए विशाल पांडेय की बहन वैष्णवी और वर्तिका से राखी बंधवाई और उन्हें उपहार भी दिए। शहीद विशाल पांडेय के पिता विजय शंकर पांडेय ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ हर वर्ष कांग्रेसजन दोनों बहनों से राखी बंधवाने आते हैं। पूरे साल वह परिवार के संपर्क में रहते हैं और दोनों बच्चियों को वह भाई की कमी का एहसास नहीं होने देते। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वतन की खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के वीर सपूत शहीद विशाल पांडेय को हम नमन करते हैं। हम हर कदम, हर वक्त विशाल पांडेय के परिजनों संग खड़े...