कानपुर, जनवरी 21 -- कानपुर। चंद्रशेखर आजाद जनकल्याण समिति भारत ने बुधवार को शहीद हेमू कालाणी के शहीदी दिवस पर हेमू कालाणी पार्क, शास्त्रीनगर में लगी शहीद प्रतिमा की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी सर्वेश कुमार पांडे निन्नी ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज से बुराइयों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। अनिल त्रिपाठी, हर्षित शुक्ला, वेदांत पांडे, गोविंदा दादानी, राजकुमार कुशवाहा, दीनानाथ द्विवेदी और प्रतिभा साहू आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...