रांची, जनवरी 2 -- चान्हो, प्रतिनिधि। सिलागांई पंचायत के हुरहुरी गांव स्थित शहीद सुनील शाही की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य आशुतोष तिवारी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में महज 30 साल की आयु में देश की सेवा करते हुए सुनील वीरगति को प्राप्त हुए थे। वे युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं। आज देश के युवाओं को उनसे सीख लेने की जरूरत है। मौके पर जीतेंद्र उरांव, राजू उरांव, सुबोध साही, मुकेश साही, हस्बुल अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...