फरीदाबाद, जुलाई 22 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। गांव अटाली में रविवार रात असामाजिक तत्वों ने शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद संदीप सिंह कालीरमण की मूर्ति को खंडित करने के मामले में छायंसा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं, लेकिन आरोपियों का मंगलवार शाम तक सुराग नहीं लग पाया है। बता दे कि रविवार रात गांव के खेल परिसर में लगी शहीद संदीप सिंह कालीरमण की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया और जिस शीशे में मूर्ति लगी थी उस शीशे के बॉक्स को भी तोड़ दिया था। इस घटना की जानकारी सोमवार की सुबह ग्रामीणों को मिली। सूचना मिलने के बाद गांव के लोग व शहीद के पिता नैनपाल व भाई सोनू सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने घटना को लेकर रोष जताया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई। सोमवार की रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। छायं...