गौरीगंज, अप्रैल 18 -- जगदीशपुर। शहीद नायक उत्तम सिंह की पुण्यतिथि शुक्रवार को उनके पैतृक गांव गूंगेमऊ में मनाई गई। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। सेना में नायक के पद पर तैनात 18 अप्रैल 2020 को उरी सेक्टर जम्मू कश्मीर में देश की रक्षा करते हुए शहादत को प्राप्त हुए थे। उनकी पुण्यतिथि में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के विंग कमांडर अखिलेश पांडेय, राजेश विक्रम सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सोनू यज्ञ सैनी, प्रवीण सिंह सहित क्षेत्र के लोगों, परिवारीजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी शहादत को याद किया। शिक्षक सज्जन बहादुर सिंह ने शहीद उत्तम सिंह के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...