रांची, फरवरी 13 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस ने रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ पर शहीद का अपमान करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर मे शहीद कैप्टन करमजीत सिंह का पार्थिव शरीर रांची लाया गया था, लेकिन शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ नहीं पहुंचे और न ही अपने किसी प्रतिनिधि को भेजा। यह शहीद का अपमान है। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा राज्य मंत्री को समय नहीं मिला, न बीजेपी नेताओं को मौका मिला। छद्म राष्ट्रवाद की डींगे भाजपा कब तक हांकती रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को एक्स पर लिखने में मजा आता है, लेकिन शहीद होने वाले वीर शहीद को श्रद्धांजलि देने का समय नहीं मिलता, अब उनकी राष्ट्र भक्ति की झूठी पोल...