हजारीबाग, फरवरी 17 -- हजारीबाग। हजारीबाग शहर के सर्किट हाउस के नजदीक स्थित शहीद स्मारक पर सोमवार को झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच ने शहीद करमजीत सिंह बक्शी को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विचार मंच के अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता उपस्थित हुए। सबसे पहले उपस्थित लोगों ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि हजारीबाग के साथ पूरा देश दुखी है, कि एक होनहार बेटा अब हम सबों के बीच नहीं है। मंच के अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि शहीद कभी मरते नहीं वे अमर रहते हैं। सदियों तक उनका नाम अमर रहेगा। पुर्व सैनिक वेल्फेयर ट्रस्ट एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद ओझा ने कहा...