जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- देश की स्वतंत्रता के लिए 19 वर्ष की उम्र में प्राण न्योछावर करने वाले महान क्रांतिवीर शहीद करतार सिंह सराभा के शहादत दिवस पर नमन परिवार की ओर से शुक्रवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं और शहर के गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभी ने सराभा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। वरिष्ठ इंटक नेता राकेश्वर पांडे ने कहा कि सराभा की संघर्ष गाथा युवाओं को राष्ट्रहित में समर्पण की प्रेरणा देती है। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि उनकी शहादत हमें याद दिलाती है कि आज़ादी अनगिनत बलिदानों का परिणाम है। वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह ने सराभा को त्याग और अनुशासन का अद्वितीय प्रतीक बताया। कार्यक्रम में रामकेवल मिश्रा, बलविंदर सिंह, र...