जहानाबाद, जुलाई 21 -- पूर्व सांसद एवं विधायक ने दिया श्रद्धांजलि उन्होंने वर्तमान समय के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेते हुए देश के लिए मर मिटने का आह्वान किया घोसी, निज संवाददाता घोसी नगर पंचायत स्थित शाहिद ओमप्रकाश चौक पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर पूर्व सांसद डॉक्टर जगदीश शर्मा समेत कई लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर डॉक्टर जगदीश शर्मा ने कहा कि शहीद ओम प्रकाश अपने लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। उन्होंने वर्तमान समय के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेते हुए देश के लिए मर मिटने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर जगदीश शर्मा जो कहता है वह करता है और शाहीद ओमप्रकाश के लिए जो बना वह किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मुनीलाल यादव ने युवाओं को आह्वान करते हुए...