औरंगाबाद, मार्च 18 -- दाउदनगर,संवाद सूत्र। दाउदनगर शहीद-ए-आजम भगत सिंह सामाजिक विकास संस्थान की कार्यकारिणी समिति की विस्तारित बैठक रविवार को अरविंदो मिशन स्कूल, दाऊदनगर के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 23 मार्च को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। संस्थान के सचिव सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि 23 मार्च 1931 को भगत सिंह और उनके दो साथियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनका बलिदान देश की स्वतंत्रता की दिशा में एक निर्णायक मोड़ साबित हुआ था। उन्होंने कहा कि इस शहादत दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस कार्यक्रम में स्थानीय स्तर की प्रतिष्ठित सामाजिक ...