नैनीताल, जून 11 -- नैनीताल। छावनी परिषद की ओर से निर्मित शहीद-ए-आजम भगत सिंह कैंट फिटनेस क्लब का बुधवार को उद्घाटन ब्रिगेडियर एसके यादव, वीएसएम, कमांडेंट, कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर एवं सीईओ वरुण कुमार ने किया। यह जिम आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है और वर्तमान में नैनीताल शहर का सबसे बड़ा तथा सर्वाधिक उन्नत सुविधाओं वाला फिटनेस क्लब है। यहां व्यायाम करने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे सभी आयु वर्ग के लोग लाभान्वित हो सकें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरुण कुमार ने नगरवासियों से इस अत्याधुनिक जिम का अधिकाधिक उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह क्लब छावनी क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर मनोनीत सदस्य बहादुर सिंह रौतेला समेत अन्य कर्मचारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...