बोकारो, सितम्बर 28 -- चंदनकियारी, प्रतिनिधि। भगत सिंह मेमोरियल कमेटी मुर्गातल, झारखण्ड- बंगाल बोर्डर की ओर से शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जन्म जयंती मनाई गई। अध्यक्षता मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष हाबुलाल महतो ने की। संचालन सचिव जगन्नाथ रजवार ने किया। हरिपद महतो ने कहा कि आजादी आन्दोलन के गैर समझौतावादी क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118 वीं जयंती के दौर में हम गुजर रहे है। उनकी जन्म 27 या 28 सितंबर, 1907 को पंजाब के लायलपुर जिले में हुआ था। उन्होंने लाला लाजपत राय की मृत्यु का बदला लेने के लिए पुलिस अधिकारी सॉन्डर्स की हत्या की थी। उन्होंने केंद्रीय विधानसभा में बम फेंककर ब्रिटिश सरकार का विरोध किया था। उसके बाद उन्हें लाहौर षड्यंत्र केस में 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी पर लटका दिया। इन तीनों क्रा...