सहारनपुर, सितम्बर 29 -- शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118वीं जन्म जयंती पर रविवार को प्रभु जी की रसोई में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त अटल कुमार राय ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह आज भी देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने का संकल्प लेना चाहिए। वे किसी एक मजहब के नहीं, बल्कि पूरे देश के थे। उनका देश के लिए दिया गया बलिदान अमर है और पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। रसोई के सचिव शीतल टंडन ने कहा कि सच्चे मायनों में स. भगत सिंह आजादी के सच्चे दीवाने थे। देश उनके बलिदान को सदैव नमन करता रहेगा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महापौर डॉ. अजय कुमार, सिटी मज...