गिरडीह, मार्च 24 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया स्थित भगत सिंह चौक पर भाकपा माले ने रविवार को शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव का शहादत दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत में शहीद ए आजम भगत सिंह समेत तमाम शहीदों को 2 मिनट के लिए मौन रहकर शोक व्यक्त किया गया। इसके बाद भगत सिंह की प्रतिमा पर बारी-बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन भाकपा माले के लोकल सचिव विजय कुमार सिंह ने किया जबकि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह उपस्थित थे। इस दौरान पूर्व विधायक सिंह ने कहा कि आज हम भगत सिंह को ऐसे दौर में याद कर रहे हैं जिस समय पूरे देश में फिर से फासिस्ट शक्तियों का बोलबाला है। देश की संपत्तियों को प्रधानमंत्री द्वारा बेचा जा रहा है। यह वह दौर है जब धर्म को सत्ता की चाशनी के लिए सीढ़ी...