मुंगेर, जनवरी 7 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार की देर शाम हवेली खड़गपुर थाना परिसर स्थित शहीद स्मारक में भीमबांध में शहीद हुए एसपी केसी सुरेंद्र बाबू सहित शहादत को प्राप्त हुए पांच जवानों की शहादत दिवस पर कैंडिल जलाकर भावभीनी उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार के संयोजन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान पुलिस पदाधिकारी, स्थानीय प्रबुद्धजन और समाजसेवियों ने थाना परिसर स्थित शहीद स्मारक में शहीद एसपी केसी सुरेंद्र बाबू और शहादत को प्राप्त हुए ध्रुव ठाकुर, ओमप्रकाश गुप्ता, शिवकुमार, मो.इस्लाम, अब्दुल कलाम की प्रतिमा के सामने कैंडिल जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया। इस मौके पर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि शहीद एसपी केसी सुरेंद्र बाबू ने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहु...