मुरादाबाद, मार्च 17 -- पंजाब में काम करने वाली एक बीमार महिला की शहीद एक्सप्रेस में मौत हो गई। बीमार होने के चलते महिला के हाथ में ड्रिप भी लगी थी। मामले को देखते हुए जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। महिला का विसरा सुरक्षित रखा गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर के थाना हथौड़ी की रहने वाली महिला मेनका देवी (24) राजपुरा (पंजाब) में काम करती है। वही उसका परिवार है। महिला की तबीयत खराब होने से परिजनों ने उसे वापस घर ले रहे थे। महिला व परिवार के लोग शहीद एक्सप्रेस में सवार हुए। इन लोगों के पास जनरल टिकट था पर स्थिति को देखते हुए टीटीई से स्लीपर कोच में सीट आरक्षित करा ली। एस-3 में सवार महिला की हालत रास्ते में बिगड़ी। मुरादाबाद में आधी रात पहुंची ट्रेन में किसी बीमार महिला होने की सूचना पर जीआरपी पहुंची। एसआई डीएल गंगवार ने महिला की स...