लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ। बिहार से पंजाब जा रही शहीद एक्सप्रेस में डेढ़ किलो अफीम लेकर जा रहे एक यात्री को आरपीएफ की टीम ने पकड़ा। उसे नारकोटिक्स विभाग के हवाले कर दिया गया। यात्री अफीम को सीवान लेकर अमृतसर जा रहा था। चारबाग आरपीएफ को सूचना मिली कि शहीद एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-4 में एक यात्री कुछ संदिग्ध वस्तु लेकर जा रहा है। इस पर आरपीएफ की टीम सक्रिय हो गई। चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर सोमवार रात 12.45 बजे जब शहीद एक्सप्रेस पहुंची तो कोच की तलाशी शुरू कर दी गई। इस दौरान बर्थ नंबर 58 पर सवार यात्री के पास जब आरपीएफ के जवान पहुंचे तो वह हड़बड़ा गया। उसके पास एक पिट्ठू बैग था, जिसे वह छुपाने का प्रयास करने लगा। टीम ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें पॉलीथिन में कागज और कपड़ों में छिपा कर रखा अफीम मिला। तौल में उसका वजन 1.5 मिलो म...