छपरा, फरवरी 17 -- एक नंबर पर आने की हो रही थी उद्घोषणा चार नंबर प्लेटफॉर्म पर धड़धड़ाती आ गयी ट्रेन छपरा, हमारे संवाददाता। रेल प्रशासन दिल्ली हादसे से भी सबक नहीं ले रहा। गलत उद्घोषणा से 18 लोगों की मौत की घटना को 48 घण्टे भी नहीं बीते कि सोमवार को छपरा जंक्शन पर एक नंबर प्लेटफॉर्म पर उद्घोषणा के बीच चार नंबर प्लेटफॉर्म पर धड़धड़ाती हुई ट्रेन आ गयी। शहीद एक्सप्रेस ट्रेन की उद्घोषणा एक नम्बर पर आने की थी। कुंभ यात्रा करने वाले यात्रियों की धक्का मुक्की और भीड़ भाड़ के बीच उद्घोषणा संबंधी इस गलती की वजह से अफरा तफरी मच गई। यात्रियों के बीच थोड़ी देर के लिए इस कदर बेचैनी बढी कि वे रेलवे ओवरब्रिज की सीढ़ियों पर गिरने से भी बचे। एक नंबर पर आने को रही थी उद्घोषणा यात्रियों ने बताया कि शहीद एक्सप्रेस अमृतसर से जयनगर जाने वाली ट्रेन है। इस ट्रेन ...