रुद्रपुर, अगस्त 1 -- पंतनगर। शहीद ऊधमसिंह के शहादत दिवस पर इंकलाबी मजदूर केंद्र व ठेका मजदूर कल्याण समिति पंतनगर की ओर से शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा की गई। कार्यक्रम में पुष्प अर्पित करके उनकी क्रांतिकारी विरासत को याद किया गया। इस दौरान विवि प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति को लेकर बाधा पहुंचाने की कोशिश की गई। वक्ताओं ने विवि प्रशासन पर मजदूरों की अनदेखी, न्यूनतम वेतन और श्रम अधिकारों से वंचित करने का आरोप लगाया। कहा कि मजदूरों की हालत वर्ष-1978 के गोलीकांड जैसी घटना की ओर बढ़ रही है। कहा कि शहीद ऊधम सिंह साम्राज्यवाद, सांप्रदायिकता और पूंजीवाद के खिलाफ थे और समाजवादी व्यवस्था का सपना देखते थे। उन्होंने उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान राशिद, मनोज कुमार, सुभाष, भरत यादव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...