वाराणसी, दिसम्बर 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी में बनने वाले गिरजाघर रोपवे टर्मिनल का नाम 'शहीद उधम सिंह टर्मिनल' होगा। रोपवे टर्मिनल और उधम सिंह स्मारक का शुभारंभ एक साथ किया जाएगा। शुक्रवार को काशी में गिरजाघर चौराहे पर परंपरागत रूप से शहीद उधम सिंह की 126वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान पीएसी बैंड के साथ 32 फायर से शहीद को सलामी दी गई। अखिल भारतीय शहीद उधम सिंह स्मारक समिति और स्वतंत्रता संग्राम सैनिक समाज कल्याण की तरफ से यह आयोजन किया गया। इस दौरान उधम सिंह सद्गुरु बालमुकुंद सिंह स्वतंत्रता सेनानी ट्रस्ट के चेयरमैन उदय नारायण सिंह ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने स्मारक के स्थान पर शहीद उधम सिंह की कांस्य प्रतिमा लगाने और इस स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखने की घोषणा की है। कार्यक्रम के दौरान पीएससी बैंड का प्रस्तुतिकरण हुआ और प...