रुद्रपुर, जून 15 -- खटीमा, संवाददाता। गुरुनानक गुरुद्वारा सिंह सभा में शहीद ऊधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट द्वारा न्यू लाइफ लाइन चैरिटेबल बल्ड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगा। जिसमें 40 युवाओं ने एवं दो महिलाओं ने रक्तदान किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरवीर सिंह के नेतृत्व में लगे कैंप में बड़ी संख्या में रक्तदाता एकत्रित हुए। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। रविवार को गुरुद्वारा परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी एवं गुरुनानक गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष हरभजन सिंह खिंडा ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा ने कहा कि रक्तदान शिविर लोगों को रक्तदान के महत्त्व एवं रक्तदान की उपयोगिता के लिए जागरुक करते हैं। प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहि...