शाहजहांपुर, अप्रैल 27 -- खुटार,संवाददाता। यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद क्षेत्र के शहीद उधम सिंह इंटर कॉलेज रामपुर कला के विद्यालय का हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। जिसमें हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के सभी छात्र-छात्राओं ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय का शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर कॉलेज के एमडी हरवेल सिंह, प्रधानाचार्य सर्वजीत सिंह सिद्धू ने शनिवार को मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रांगण में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को शील्ड व गले में मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एमडी हरदेव सिंह ने बताया कि, कॉलेज का शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को श्रेय जाता है। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य वीपी सिंह वर्मा, शि...