छपरा, मई 15 -- गड़खा, एक संवाददाता। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और अमौर के विधायक अख्तरुल ईमान ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के पैतृक गांव नारायणपुर पहुंच परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। अख्तरुल ईमान ने कहा कि वे शहीद इम्तियाज की वीरता और सर्वोच्च बलिदान को सच्चे दिल से नमन करते हैं। उन्होंने मोहम्मद इम्तियाज के बलिदान को देश के लिए अनमोल बताया और कहा कि उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार से शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की मांग की। साथ ही शहीद को परमवीर चक्र दिए जाने की वकालत की। उन्होंने परिजनों द्वारा संस्थानों और सड़कों का नामकरण शहीद के नाम पर किए जाने की भी वकालत की और कहा कि ...