छपरा, जनवरी 4 -- गड़खा, एक संवाददाता। गड़खा बाजार में रविवार को बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों की बैठक आयोजित की गई। भारतीय वायु सेना के सेवानिवृत अधिकारी लक्ष्मण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पिछले वर्ष मई महीने में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। समारोह के दौरान सर्वधर्म प्रार्थना, स्कूली बच्चों के बीच विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया। 20 जनवरी को आयोजित जयंती समारोह के दौरान उनकी शहादत को भव्य तरीके से मनाने के लिए रूप रेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया। समारोह के कार्यान्वयन के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसमें स्...