सिद्धार्थ, मई 23 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शिया समुदाय के आठवें इमाम हजरत इमाम अली रजा अली अलैहिस्सलाम के शहादत पर गुरुवार को हल्लौर में मर्सिया मजलिस का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहीद इमाम की याद में ताबूत का जुलूस निकाल कर नौहा मातम कर श्रद्धांजलि अकीदतमंदों द्वारा दी गई। शहादत दिवस के मौके पर वक्फ बोर्ड शाह आलमगीर सानी इमामबारगाह में आयोजित मर्सिया अंबर मेहंदी व साथियों ने पढ़ी। मजलिस को खिताब करते हुए जाकिरे अहलेबैत अजीम हैदर लल्ला ने हज़रत इमाम अली रजा अलैहिस्सलाम के जीवन से जुड़ी अच्छी बातों का जिक्र करते हुए उनकी शहादत की दास्तान को दर्द भरे अंदाज में सुनाई। सुनकर अकीदतमंदों की आंखों से आंसू आ गए। इसके बाद इमाम की याद में सजाए गए ताबूत को लोगों ने अपने कंधों पर उठाकर नोहा पढ़ने के साथ जुलूस निकाला। दरगाह चौक से होते हुए जन...