प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज। सिविल लाइंस बस अड्डा के सामने निर्माणाधीन शहीद वाल पर विवाद समाप्त ही नहीं हो रहा है। एक विवाद का अंत होता है तो दूसरा शुरू हो जाता है। शहीद चंद्रशेखर आजाद की फोटो के साथ लगे सूचना पट से मिटाया गया 'पंडित जी को फिर उभार दिया गया तो अब शहीद वाल पर लगे शहीदों की गाथा के सूचना पट से शोधकर्ता का नाम मिटा दिया गया। इससे फिर विवाद खड़ा हो गया है। किसके कहने पर सूचना पट से शोधकर्ता का नाम हटाया गया, अधिकृत तौर पर यह कोई बताने को तैयार नहीं है। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना पट पर एक कमेटी ने शोध किया, लेकिन नाम समिति के एक सदस्य का था। इसलिए हो सकता है कमेटी के अन्य सदस्यों के विरोध पर एक सदस्य का नाम मिटाया गया। शहीद वाल का निर्माण करा रहे प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मिशन मैनजेर संजय रथ ने बताया...