कोडरमा, जून 25 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के भखरा में शहीद आईटीबीपी जवान संतोष पासवान की 12वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पण से हुई। ज्ञात हो कि शहीद संतोष पासवान वर्ष 2013 में उत्तराखंड के केदारनाथ में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य करते समय एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनके बलिदान को याद करते हुए गांववासियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आईटीबीपी के जवानों ने एकजुट होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य शांति प्रिया, सीओ केशव चौधरी, बीडीओ ओम प्रकाश बड़ाईक, एसआई रौशन पासवान, आईटीबीपी रांची से एएसआई विकास कुमार, आरक्षी शंभू कुमार एवं शंकर पासवान सहित कई गणमान्य लोग ...