विकासनगर, नवम्बर 13 -- विकासनगर,कार्यालय संवाददाता। उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम विकासनगर से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह पर आंदोलनकारियों के सम्मान में हुए कार्यक्रम के लिए एसडीएम और तहसीलदार को सम्मानित किया। साथ ही इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने शहीद आंदोलनकारियों के परिवार को भी सम्मान पत्र दिए जाने की मांग की। जिस पर एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि नौ नवम्बर का समारोह पूर्णतः गरिमामय एवं अनुकरणीय रूप से सम्पन्न हुआ, जिसका संपूर्ण श्रेय उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, तहसीलदारविवेक राजोरी और उनकी टीम को जाता है। उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान प्रशासन की सर्वोच्च प्...