बोकारो, नवम्बर 22 -- चंदनकियारी। चंदनकियारी प्रखंड के सिलफोर पंचायत के पडुवा में शहीद अर्जुन महतो के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। मुख्य रूप से उपस्थित विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि शहीद अर्जुन महतो ने देश, समाज और अपने कर्तव्य के लिए जो सर्वोच्च बलिदान दिया है, वह सदियों तक याद रखा जाएगा। उनके शौर्य, उनके समर्पण और उनके तप को हमारा राष्ट्र सदैव नमन करता रहेगा। ऐसे वीर सपूतों की वजह से ही देश सुरक्षित और मजबूत है। उन्होंने आगे कहा कि शहीदों के सम्मान में आयोजित ऐसे कार्यक्रम न केवल भावनात्मक रूप से जोड़ते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी यह संदेश देते हैं कि मातृभूमि के लिए दिया गया बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता। शहीद अर्जुन महतो का जीवन समाज को प्रेरणा देता है कि हर व्यक्ति अपने दायित्वों का पालन ईमानदारी और साहस के साथ करे। श्...