मैनपुरी, जून 16 -- देश की सीमाओं की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से भारतीय सेना के जवानों ने कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ से पहले स्मृति सम्मान यात्रा शुरू की है। यह यात्रा सोमवार को कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले दिवनपुर साहिनी के मूल निवासी हवलदार अमरुद्दीन के किशनी आवास पर पहुंची। सैन्य जवानों ने शहीद की पत्नी मोमना बेगम को सेना की ओर से भेजा गया स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र दिया। शहीद अमरुद्दीन की याद में बने स्थल पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। उनके परिजनों का हालचाल जाना, पेंशन व अन्य सुविधाओं के समय से आने की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वीर नारी मोमना बेगम का परिवार सेना के परिवार का हमेशा हिस्सा रहेगा। हवलदार अमरुद्दीन तीन जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध के दौरा...