शामली, जुलाई 1 -- शहर के दिल्ली रोड स्थित शहीद अब्दुल हमीद स्मारक के गेट पर कुछ लोगों द्वारा परमानेंट अतिक्रमण कब्जा कर लिया गया है। जिससे देशप्रेमी और शहीद प्रेमी लोगों में आक्रोश बना हुआ है। उन्होने नगर पालिका से शहीद स्मारक के गेट पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाये जाने की मांग की है। वीर शहीद अब्दुल हमीद 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना के एक वीर सैनिक थे, जिन्होंने अपनी असाधारण वीरता और युद्ध कौशल से पाकिस्तान के कई टैंकों को नष्ट कर दिया था। उन्हें मरणोपरांत भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार, परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। शहीद अब्दुल हमीद का स्मारक शामली के अजंता चौक पर बनाया गया है। शहीद प्रेमियों द्वारा नगर पालिका से लंबा संघर्ष कर शहीद स्मारक का जीर्णोद्वार कराया गया, लेकिन अब कुछ असामाजिक लोगों द्वारा शहीद स्मा...