प्रयागराज, सितम्बर 18 -- प्रयागराज। 1965 के भारत-पाक युद्ध में दुश्मन मुल्क के आठ पैटन टैंक नष्ट कर शहीद होने वाले हवलदार अब्दुल हमीद की याद में सेना के जवान साइकिल रैली निकालेंगे। 4 इन्फैंट्री डिवीजन की ओर से शुक्रवार सुबह सात बजे साइकिल रैली पुरानी छावनी के शहीद अब्दुल हमीद द्वार से शुरू होकर गाजीपुर जाएगी। अब्दुल हमीद के नाम पर उनकी याद में बनाए गए पार्क में रैली का समापन होगा। 4 इन्फैंट्री डिवीजन के लेफ्टिनेंट आदित्य सिंह ने बताया कि साइकिल रैली में 22 जवान भाग लेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ 60 साल पहले भारत को विजय मिली थी। शहीद अब्दुल हमीद 4 इन्फैंट्री डिवीजन के हवलदार थे। नवें टैंक पर हमले के दौरान अब्दुल हमीद शहीद हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...