जमशेदपुर, सितम्बर 11 -- जमशेदपुर। भारत-पाक युद्ध 1965 में अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देकर मातृभूमि की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीद की अमर गाथा को नमन किया।नमन परिवार के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि शहीद हमीद का बलिदान पीढ़ी-दर-पीढ़ी राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संस्थापक वरुण कुमार ने कहा कि उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता और हर भारतीय को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।श्रद्धांजलि सभा में साहित्यकार बलविंदर सिंह, जसवंत सिंह भोमा, नीरू सिंह और सरबजीत सिंह टोबी सहित कई वक्ता...