पूर्णिया, फरवरी 16 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा स्थित नुनाई साह अग्रहरि क्रीड़ा मैदान में शनिवार को पूर्व विधायक शहीद अजीत सरकार सद्भावना क्रिकेट कप 2025 का नॉकआउट का फाइनल मैच चुनापुर और बेलौरी के बीच खेला गया। खेल के आयोजक रानीपतरा स्पोर्टिंग क्लब और मदरसा रानीपतरा स्पोर्टिंग क्लब थे। टूर्नामेंट में कुल 16 टीम ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच का टॉस बेलोरी की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए चुनापुर की टीम को करने कहा। जिसमें चूनापुर की टीम कुल 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाया। जिसका पीछा करते हुए बेलोरी की टीम ने 19 ओवर 2 बॉल पर 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। वहीं इस मैच के मैन ऑफ द मैच चुनापुर के रवि कुमार को दिया गया जिसने 41 गेंद में 71 रन की जबरदस्त पारी खेला। वहीं मैन ऑफ द सीरीज भी रवि कुमार ...