पूर्णिया, जून 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की जिला कमेटी के द्वारा आर एन साह चौक पर शनिवार को शहीद अजीत सरकार की 27 वीं शहादत दिवस पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता का. सुधीलाल मुंडा ने की। मंच संचालन माकपा जिला सचिव सह जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कमेटी के सदस्य का. अवधेश कुमार,मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य कां रामपरी भी मौजूद थी। अबधेश कुमार ने शहीद अजीत सरकार के हत्यारे को अभी तक सजा नहीं मिलने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 27 वर्ष बीत जाने के बाद भी शहीद अजीत सरकार के जैसे जन नेता को जब न्याय नहीं मिला तो आम लोगों को कैसे न्याय मिलेगा। दूसरी ओर इस मौके पर हजारों की संख्या में मजदूर किसान, दलित,...