आदित्यपुर, नवम्बर 10 -- चांडिल, संवाददाता। चौका स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में पूर्व जिला पार्षद माधव सिंह मानकी की अध्यक्षता में शहीद अजीत-धनंजय महतो स्मृति समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सुफलचंद्र महतो को अध्यक्ष, प्रकाश उरांव एवं जयदेव साव को वरीय उपाध्यक्ष, राजेन उरांव एवं अमृत महतो को उपाध्यक्ष, जीतू सिंह मुंडा और मनोरंजन महतो को महासचिव, शिवेश्वर महतो को सचिव, सुभाष माडी॔ और परीक्षित महतो को उप सचिव, गुरुचरण साव और मिंटू गुप्ता को संयुक्त रूप से कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के गरीब एवं असहाय लोगों के संतानों को समिति नि:शुल्क सामूहिक विवाह कराएगी। शादी का खर्च समिति खुद वहन करेगी। इसके अलावा समिति अनुमंडल क्षेत्र के मेधावी मैट्रिक और इंटर के छात्रों को ...