हाजीपुर, अक्टूबर 5 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र। जयप्रकाश नारायण के छात्र आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली से हुए शहीद अजीत कुमार अकेला और विशेश्वर साह से याद किया गया। बिदुपुर प्रखंड कार्यालय के समीप इन शहीदों के स्मारक स्थल पर 51वें शहादत दिवस पर जेपी स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े लोगों के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर महुआ विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि जिंदा कौम अपने पूर्वजों की कीर्ति को हमेशा याद रखती है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने जिन राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान किया था। भारत की जिस अस्मिता को बचाने के लिए जेपी के आह्वान पर अजीत और विशेश्वर जैसे सैकड़ों छात्र शहीद हुए थे। उन मूल्यों के लिए हमें भी संघर्ष करना होगा। राघोपुर के पूर्व विधायक सतीश कुमार ने कहा कि जिन सम्राज्य...