रुद्रपुर, अप्रैल 14 -- सितारगंज। अग्नशमन विभाग ने सोमवार को जागरूकता रैली निकालकर लोगों को आग से बचाव व सावधानियों के बारे में जानकारी दी। अग्नि सुरक्षा सप्ताह में सोमवार को अग्निशमन अधिकारी दुर्गा सिंह भण्डारी ने शहीद अग्निशमन कर्मचारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। अग्नि सुरक्षा विभाग के कर्मियों ने दुकानों व घरों में पहुंचकर लोगों को आग से बचाव के बारे में जानकारी दी। इस दौरान घरों, दुकानों व औद्योगिक संस्थानों, कार्यालयों में बरती जाने सावधानियों के बारे में जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...