देवघर, सितम्बर 11 -- मधुपुर, प्रतिनिधि लद्दाख के सियाचीन में शहीद हुए अग्निवीर नीरज चौधरी का पार्थिव शहीर गुरुवार को मधुपुर के काजरा गांव स्थित उनके पैतृक घर लाया गया। इस दौरान सारठ के झामुमो विधायक उदय शंकर सिंह और पूर्व मंत्री राज पलिवार पिपरा में मौजूद रहे। पार्थिव शरीर देखने के लिए जनसैलाब उमड़ा। तिरंगा हाथों में लिए युवाओं की टोली पहुंची। म आंखों के बीच हजारों लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मधुपुर में कहा कि शहीद अग्निवीर नीरज चौधरी के नाम से चौक और प्रतिमा का निर्माण कराया जाएगा, जिससे उनकी शहादत को याद रखा जा सके। लद्दाख के सियाचिन में भारी बर्फ़-भूस्खलन के कारण उनकी शहादत दुखद घटना है। यह देश के साथ मधुपुर के लिए बहुत बड़ी क्षति है। इस दुख के घड़ी में उनके पूरे परिवार के साथ खड़ा हूं। ...