देवघर, सितम्बर 12 -- मधुपुर। लद्दाख के सियाचिन में ड्यूटी के दौरान आए भीषण हिमस्खलन में शहीद हुए मधुपुर प्रखंड के कजरा टंडेरी निवासी 24 वर्षीय अविवाहित अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मंझले चाचा राहुल कुमार चौधरी ने शहीद नीरज को मुखाग्नि दी। इस अवसर पर पतरो नदी के टंडेरी घाट पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। वीर जवान की शहादत को लेकर पूरे इलाके में मातम पसरा रहा, लोग गम और गर्व से नम आंखों से अंतिम यात्रा में शामिल हुए। लगातार हो रही बारिश के बावजूद लोग अंतिम संस्कार में अंत तक जमा रहे। बाइक रैली में शामिल हुए युवा :- शहीद नीरज की अंतिम यात्रा में करीब 13 किलोमीटर लंबा काफिला निकला, जिसमें एक हजार से अधिक बाइक और सौ चार पहिया वाहन शामिल हुए। स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई हाथों मे...