देवघर, दिसम्बर 28 -- मधुपुर। प्रखंड के कजरा निवासी शहीद अग्निवीर नीरज चौधरी की मां 45 वर्षीय श्यामा देवी का आकस्मिक निधन हो गया। अपने पुत्र नीरज की शहादत के बाद वह काफी मर्माहत थी। पुत्र की शहादत के बाद अक्सर बीमार रहती थी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात वह सोयीं, लेकिन फिर जगी नहीं। ग्रामीणों ने कहा कि हृदयाघात से श्यामा देवी का निधन हो गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पति अनिल चौधरी समेत पूरा परिवार शोकाकुल है। शहीद नीरज चौधरी की मां श्यामा देवी का अंतिम संस्कार पतरो नदी टंडेरी घाट पर किया गया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक व्याप्त है। नीरज के एक भाई और एक बहन है। बता दें कि लद्दाख में तैनात मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के कजरा गांव निवासी अग्निवीर नीरज चौधरी ने देश की सेवा में गत सितंबर माह में अपने प्राण न्योछावर कर ...