देहरादून, फरवरी 15 -- ड्रीमर्स संस्थान ने अपने सभी कैंपस के सभी कोर्स में सैनिक, पैरामिलिट्री, पुलिस से सम्बंधित शहीदों के बच्चों को डिफेंस क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की है। सहस्त्रधारा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में हुई प्रेसवार्ता में संस्थान के निदेशक हरिओम चौधरी ने कहा कि ड्रीमर्स संस्थान देश के शहीदों के बच्चों, मेहनतकश प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और अभिभावकों की सेवा में समर्पित संस्थान की भूमिका में लाकर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा है। यह समान व्यवस्था हर जरुरतमंद प्रतिभाशाली विद्यार्थी के लिए रहेगी जो किसी भी कारण से अभावग्रस्त है। बीपीएल परिवार हो या पिता रहित जरुरतमंद परिवारों के होनहार बच्चे हों, उनके संस्थान की हर संभव कोशिश रहेगी कि किसी की संसाधनहीनता प्रतिभा की राह में बाधा न बने। कोई भ...