अररिया, अप्रैल 15 -- अररिया। निज संवाददाता अग्निशमन विभाग के मार्केटिंग यार्ड स्थित कार्यालय में सोमवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह का आगाज शहीदों को स्मरण कर हुआ। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 1944 में मुंबई के बंदरगाह में खड़े इंग्लैंड के फोर्ट स्ट्रिकेन जहाज में भीषण अग्निकांड में शहीद हुए कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया। अग्निशमालाय पदाधिकारी धनेश यादव सहित सभी कर्मियों को पिन फ्लैग लगाया गया और परेड कराया गया। अग्निशमालाय पदाधिकारी धनेश यादव ने बताया कि 1944 में मुंबई में नौ हजार टन वाले जहाज में अचानक आग लग गई थी और अग्निकांड के दौरान हुए विस्फोट में अग्निशमन का कार्य करते हुए 66 कर्मचारी शहीद हो गए थे। तब से उन शहीदों की याद में 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता...