गाज़ियाबाद, अगस्त 12 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित फौजी शहीद मेला देशभक्ति और संस्कृति का अनोखा संगम बनने जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अरुणिमा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मेला शुरू हो चुका है। 20 अगस्त तक चलेगा। 15 अगस्त को संपूर्ण तिरंगा थीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, शास्त्रीय नृत्य, देशभक्ति नाटक और गीत होंगे। 16 अगस्त को जन्माष्टमी विशेष कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता थीम पर सीमा पर हमारे कान्हा का हमारी सेना पर आशीर्वाद और भजन-झांकियां होंगी। कृष्ण झूला भी सजाया जाएगा और शहीद परिवारों को विशेष आमंत्रण दिया जाएगा। मेले का उद्देश्य शहीदों के बलिदान को याद करना और पारंपरिक मेलों की संस्कृति को पुनर्जीवित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...