हापुड़, अगस्त 17 -- एलायंस क्लब हापुड़ यूथ एवं आवासीय वृद्धाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में दोयमी रोड स्थित आवासीय वृद्धाश्रम में वीर शहीदों को नमन करते हुए एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। वृद्धाश्रम का प्रांगण तिरंगे की आभा, पुष्पों की सुगंध और कवियों के ओजस्वी स्वर से गूंज उठा। अध्यक्षता अजय बंसल ने करते हुए पढ़ा कि शहीद केवल स्मृति नहीं, वे हमारी आत्मा हैं, उनकी कुर्बानी से ही यह धरती सुरक्षित है। कवियों ने अपने शब्दों से शौर्य और बलिदान का जो चित्र उकेरा है, वह अमरता को प्राप्त करेगा। विनीत ने पढ़ा कि ये तिरंगा है हमारी सांसों की पहचान, उनके बलिदान की रौशनी से ही हमारी आजादी का सूरज चमकता है। मंच संचालन करते हुए कवि डा.अनिल बाजपेई ने पढ़ा कि रग रग में है गूंजता, भारत का जय गान, मेरी धड़कन में बसा, प्यारा हिन्दुस्तान। क्षमा शर्मा ने प...