खगडि़या, जून 9 -- खगड़िया। मानसी रेलवे मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह युथ फांउडेशन के संरक्षक संजय खंडेलिया ने कहा कि यह शहीदों को समर्पित यह आयोजन न केवल खेलों को बढ़ावा देने का माध्यम बना, बल्कि युवाओं के भीतर जोश, अनुशासन और देशप्रेम की भावना को भी सुदृढ़ करने वाला साबित हुआ। यह एक बेहतरीन आयोजन है। इस दौरान यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष सह भाजपा नेता सुनील शाह, सचिव पुरुषोत्तम कुमार, उपाध्यक्ष अमित सोनी, कोषाध्यक्ष हर्ष केडिया, राहुल भगत, अभिषेक गुप्ता आदि भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...