आगरा, मई 12 -- सोमवार को चक्कीपाट बुद्ध विहार पर भगवान गौतम बुद्ध की जयंती शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मनाई गई। डॉ. आंबेडकर अनुयायी एकता फाउंडेशन ने बुद्ध और बाबा साहब के समक्ष कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष प्रिंस ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि यही संविधान की ताकत है। देश की बेटियों ने पाकिस्तान में घुस उन्हें मारकर मुंह तोड़ जवाब दिया। एसबी दिनकर पहलगाम में हुई हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारतीय सेना के साथ पूरा देश है। बीएल चंद्र, रूप किशोर, विवेक कुमार बौद्ध, मुकेश वरुण, मनीष वरुण, रतन बाबू, रोहित कैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...